होली हुई बदरंग, दो श्रमिकों की जिंदा जलकर मौत, जानिये कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में बीकानेर जिले के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात मिठाई की एक दुकान में लगी आग में दो श्रमिकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मिठाई की दुकान में आग
मिठाई की दुकान में आग


जयपुर: राजस्थान में बीकानेर जिले के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात मिठाई की एक दुकान में लगी आग में दो श्रमिकों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर हल्दीराम प्याऊ के पास मिठाई की एक दुकान में देर रात शार्ट सर्किट के कारण लगी आग में ऊपरी मंजिल में सो रहे दो श्रमिकों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | झोपडी में आग लगने से मां-बेटी की जलकर मौत, पति समेत तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासी राकेश मंडल (24) और बीकानेर निवासी धन्नेसिंह (25) की रूप में की गई है।

प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: पुणे में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा, दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 










संबंधित समाचार