अक्सर लोग घर को सजाने के लिए महंगे फर्नीचर लेते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में उनमें दीमक लग जाए तो लाखों का नुकसान हो जाता है। जानिए उन घरेलू तरीकों के बारे में जिससे आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं।
फर्नीचर को अंदर से खोखला बना देते हैं
दीमक इन फर्नीचर को अंदर से खोखला कर बना देते हैं, जिसके कारण फर्नीचर की लाइफ कम हो जाती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
नीम के पत्ते
दीमक को खत्म करने के लिए फर्नीचर वाली जगहों पर आप नीम के पत्ते डाल सकते हैं या फिर नीम और करेले को पानी में उबालकर, उस पानी से सारे फर्नीचर को साफ कर सकते हैं।
विनेगर
विनेगर दीमक को मारने में भी बहुत उपयोगी है। इसका छिड़काव रोज तब तक करें जब तक कि दीमक खत्म नहीं हो जाते
धूप दिखाएं
दीमक धूप से भागते हैं। फर्नीचर पर धूप दिखाएं। गर आपके घर के अंदर किसी हिस्से में दीमक लग गए हैं तो आप उस जगह पर UV लैंप्स लगा सकते हैं।
साबुन के पानी
दीमक को खत्म करने के लिए आप साबुन के पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें