रामनगर में सड़क हादसा: कार अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत

डीएन ब्यूरो

रामनगर से हल्द्वानी जा रही एक ऑल्टो कार शुक्रवार को ग्राम कंचनपुर छोई के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार पलटने से चालक की मौत
कार पलटने से चालक की मौत


हल्द्वानी:  शुक्रवार को रामनगर से हल्द्वानी जा रही एक ऑल्टो कार कंचनपुर छोई गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम पूहरडी निवासी भरत सिंह अपने मित्र पप्पू सैनी के साथ हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार कंचनपुर छोई के पास पहुंची, तो अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई। इस हादसे में भरत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पप्पू सैनी को मामूली चोटें आईं।

यह भी पढ़ें | हल्द्वानी में तेज रफ्तार का कहर : कार ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, गर्भवती महिला की मौत

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और वाहन का अचानक संतुलन खोना इस तरह की घटनाओं का मुख्य कारण बन रहा है। पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी, 22 मार्च तक पंचायत में मतदाता ऐसे करे चेक

 










संबंधित समाचार