उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी, 22 मार्च तक पंचायत में मतदाता ऐसे करे चेक
हल्द्वानी में मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे ने प्रेस वार्ता करते हुए पंचायत क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 22 मार्च तक सभी ग्राम पंचायत में मतदाता सूची का अवलोकन किया जाना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हल्द्वानी: जनपद में मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे ने प्रेस वार्ता करते हुए पंचायत क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 22 मार्च तक सभी ग्राम पंचायत में मतदाता सूची का अवलोकन किया जाना है जिसके लिए सभी ग्राम पंचायत में मतदाता सूची रखी जा रही है। ऐसे में मतदाता अपनी सूची का अवलोकन करते हुए यदि कोई त्रुटि है या नाम छूट गया है तो उसे नाम को मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand News: फायर सीजन को लेकर तराई पूर्वी डिवीजन पूरी तरह अलर्ट, जाने तैयारियां
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे ने बताया कि ग्राम सभा की खुली बैठकों पर भी मतदाता सूची पढ़ाई जा रही है जिससे कि यदि किसी व्यक्ति के नाम में कोई त्रुटि हो या कोई नाम छूट गया हो उन सभी को मतदाता सूची में जोड़ा जा सके, प्रशासन ने आम मतदाताओं से भी अपील की है कि अपनी ग्राम पंचायत में जाकर अपनी मतदाता सूची को एक बार चेक कर ले, क्योंकि मतदान के समय अक्सर यह जानकारी आती हैं कि मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है इसलिए पहले ही मतदाता सूची को चेक करने के लिए ग्राम पंचायत में रखा गया है।
यह भी पढ़ें |
हल्द्वानी: पहाड़ में शराब की दुकानों को खोलने को लेकर लोगों ने किया विरोध