यूपी में खौफनाक वारदात, बरेली में नवविवाहित पर डाला एसिड, सड़क किनारे पड़ी मिली जली महिला
बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी में एक नवविवाहिता पर कथित रूप से रिश्तेदारों ने रासायनिक पदार्थ डाल दिया जो गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बरेली: जिले के फतेहगंज पश्चिमी में एक नवविवाहिता पर कथित रूप से रिश्तेदारों ने रासायनिक पदार्थ डाल दिया जो गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने महिला को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि महिला का चेहरा, गला और छाती तथा दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए हैं।
यह भी पढ़ें |
कोल्हू मालिक की शर्मनाक हरकत.. तीन महिलाओं पर फेंका तेजाब
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि महिला पर कोई रासायनिक पदार्थ डाला गया गया है। उन्होंने कहा कि होश आने पर अस्पताल में महिला ने अपना नाम और गांव का नाम पुलिस को लिखकर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘महिला नवविवाहिता है जिसकी पहचान हो चुकी है और जांच में यह भी पता चला है कि हाल ही में उसकी शादी हुई थी। मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के लोगों से संपर्क किया गया है।’’
अधिकारी ने कहा, 'प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उसके रिश्तेदारों ने उस पर किसी रसायन से हमला किया था।'
यह भी पढ़ें |
यूपी में सनसनीखेज वारदात, बरेली में विवाहिता की तेजाब पिलाकर हत्या, बेदर्द पति अस्पताल में तड़पता छोड़ भागा
पुलिस के अनुसार, जिला अस्पताल के डॉक्टर महिला को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, सड़क पर आते-जाते राहगीरों ने जब महिला को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी।