Crime In Araria : अररिया में खौफनाक हत्याकांड, देवर ने भाभी के साथ किया बड़ा कांड; जानें पूरा मामला
बिहार के अररिया मे हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रि

अररिया: बिहार के अररिया जिले के रानीगंज में एक खौफनाक व घटना सामने आई है जिसमें एक देवर ने अपने चचेरे भाई की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह दुखद घटना भूमि विवाद के चलते घटी, जहाँ आरोपी ने न केवल हत्या की, बल्कि पीड़िता की जीभ भी काट दी। जानकारी मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।
बेटा ने सुनाई घटना की आपबीती
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका के बेटे ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु तीन वर्ष पूर्व हो गई थी। उसके बाद से उसके चाचा चंदेश्वर मंडल के साथ भूमि विवाद शुरू हुआ। चंदेश्वर और उसके परिवार ने हमेशा उसके साथ इस भूमि को लेकर झगड़ा किया। मृतका का बेटा यह बताते हुए भावुक हो गया कि इसी विवाद को लेकर गुरुवार देर शाम चंदेश्वर मंडल उनके घर आया और उनकी मां के साथ बहस करने लगा।
यह भी पढ़ें |
Bihar News : समस्तीपुर में शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत, लोगों में दहशत, जानिये पूरा मामला
अपमानजनक व्यवहार पर विरोध
एक बिंदु पर, जब मृतका ने अपने चचेरे देवर के अपमानजनक व्यवहार का विरोध किया, तो चंदेश्वर और उसके बेटे ने मिलकर उन्हें घर से बाहर खींच लिया। मृतका के बेटे का आरोप है कि जब उसकी माँ ने उनसे विरोध करने की कोशिश की, तो उन लोगों ने पहले उसकी जीभ काट दी और बाद में चाकू से पेट में गोदकर उनकी हत्या कर दी।
5 मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
Bihar News : बिहार में पति की दिल दहला देने वाली करतूत, मामला जान कांप जाएगी रूह
इस प्रकरण पर एएसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह ने बताया कि घटना शनिवार रात्रि को हुई और इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मौके पर मौजूद एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम ने भी जांच आरंभ कर दी है।