झारखंड में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने पांच गाड़ियों में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
झारखंड के रामगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, पाइप लदे ट्रक ने पांच गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में पाइप लदे ट्रक ने पांच गाड़ियों में टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, घटना रामगढ़ के चूट्टू पालू घाटी में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने जिन पांच गाड़ियों में टक्कर मारी है, उनमें एक बस भी है, वहीं दो चार पहिया वाहन और दो दोपहिया वाहन शामिल हैं। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट चुकी है, हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident In Jharkhand: हजारीबाग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 14 बच्चे घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पाइप लदा ट्रक रांची से हजारीबाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान घाटी इलाके में ट्रक अनियंत्रित हो गया और कार को बुरी तरह टक्कर मार दी। जिसके बाद दो बाइक, एक पिकअप वैन और एक बस को भी टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि बस डिवाइडर से टकराकर डिवाइडर के बीचोबीच पलट गई। ट्रक कार को अपनी चपेट में लेने के बाद सड़क किनारे नाले में जा गिरा। इस भीषण हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए, मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident UP: उन्नाव में चाय की दुकान पर पलटा चावल से लदा ट्रक, महिला समेत दो बच्चों की मौत
घटना के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब आधा दर्जन एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया।