Road Accident UP: उन्नाव में चाय की दुकान पर पलटा चावल से लदा ट्रक, महिला समेत दो बच्चों की मौत
यूपी के उन्नाव में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उन्नाव: जनपद में कछौन थाना क्षेत्र के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। इसमें चावल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर पलट गया। हादसे में दुकान में सो रही एक महिला और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को निकलवाकर सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना कछौन थाना क्षेत्र के समौधा गांव की है।
यह भी पढ़ें |
UP: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़े, 5 लोगों की मौत, 15 घायल
जानकारी के अनुसार सरला (33) छह साल से अपने मायके, बेहटा मुजावर में रह रही थी। उसके पिता परमेस्वर और माता देवकी की मौत हो चुकी है। वह बेहटामुजावर थाना के पुराने भवन के पास संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर चाय व मिठाई की दुकान चलाती थी।
बुधवार रात सरला रोज की तरह बेटे करण (15) और विक्की (13) के साथ लेटी थी , जबकि उसका पति राजकुमार, बरसात होने की वजह से सामने स्थित मार्केट के बरामदे में सो रहा था। रात करीब दो बजे बांगरमऊ की ओर से चावल लदा आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान पर पलट गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से चावल के बोरे हटवाकर तीनों को निकलवाकर बांगरमऊ सीएचसी भेजा। पत्नी और दोनो बेटों की मौत से राजकुमार बेहाल हो गया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: बलिया में भीषण सड़क हादसा, तीन खलासियों की दर्दनाक मौत
पुलिस ने बताया कि मृतका के पति राजकुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।