महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
औरंगाबाद: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 10 बजे नांदेड़-मुदखेड़ मार्ग पर मुगत गांव के पास हुआ। ट्रक मुदखेड़ से नांदेड़ जा रहा था, जबकि ऑटो उस समय विपरीत दिशा से आ रही थी।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: कई गाड़ियों को रौंदने के बाद होटल में घुसा अनियंत्रित ट्रक, दस लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल
अधिकारी ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 37 वर्षीय एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को नांदेड़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत
अधिकारी ने बताया कि पालक मंत्री गिरीश महाजन ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. पीटी जामदाड़े से बात की और उन्हें घायलों को आवश्यक इलाज मुहैया कराने को कहा।