मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 13 लोग घायल, कुआं पूजन करने जा रहा था परिवार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरीः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल हो गए।

मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं। 11 घायलों को मैनपुरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर-ट्ऱॉली में ट्रक ने टक्कर मार दी। सभी लोग कन्नौज क छिबरामऊ में कुआं पूजन करन जा रहे थे।

यह भी पढ़ें | मैनपुरी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह हादसा सुबह साढ़े चार बज हुआ, दरअसल ट्रैक्टर ट्राली में लाइट खराब हो जाने के कारण सड़क के किनारे लगाकर उसे ठीक कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। वहीं सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यह हादसा मैनपुरी के थाना भोगांव इलाके के छाछा इलाके में हुआ है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।CM ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। CM ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी में भीषण सड़क हादसा, जौनपुर में कार-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत, एक गंभीर










संबंधित समाचार