मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

डीएन ब्यूरो

मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाइवे पर एक तेज रफ़्तार से आ रही स्कॉर्पियों के अनियंत्रित होकर पोल से टकराने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकी 2 लोग घायल हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बड़ा सड़क हादसा
बड़ा सड़क हादसा


मुरादाबाद: सड़को पर तेज रफ्तार कर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रहे सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो जाती है और कई गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। मुरादाबाद से एक और बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकी 2 लोग घायल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसा रविवार सुबह मुरादाबाद-हरिद्वार हाइवे के कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेल फाटक पर हुआ है। जहां स्पीड में आ रही स्कॉर्पियों कार अपना नियंत्रण खोकर एक पोल जा टकराई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकी 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें | हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग 17 से 20 मई तक रहेगा प्रभावित, जानिये ये बड़ी वजह

हादसे का शिकार हुए लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। सभी मृतक देहरादून के है रहने वाले हैं और वह देहरादून से मुरादबाद जा रहे थे। 

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 

यह भी पढ़ें | Twitter Trending: मुरादाबाद मामले के बाद अखिलेश यादव को NSG सुरक्षा वापस देने की मांग ने पकड़ा जोर










संबंधित समाचार