Road Accident in UP: सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही गांव के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। सुल्तानपुर में एक सड़क हादसे में एक ही गांव के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सुलतानपुर: यूपी में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सुल्तानपुर में प्रयागराज-अयोध्या बाईपास पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही गांव के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल इलाज में भर्ती कराया गया है। मृतक लोग एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे।
यह दुर्घटना कोतवाली देहात के कमनगढ़ के पास हुई है। कमनगढ ओदरा गांव के पास एक ट्रालर ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोग अभी जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
सुलतानपुर में ट्रक ने बाइक को रौंदा, पति-पत्नी की मौत, पुत्र-पुत्री घायल
जानकारी के मुताबिक नकराही गांव निवासी रघुवीर के परिवार की जानकी देवी की ससुराल गोसाईं गंज थाने के हयात नगर में थी। उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई। परिवारजन ई रिक्शा से अंतयेष्टि में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गए।
मृतकों की पहचान रघुवीर व उनकी पत्नी निर्मला देवी, सुरेश कुमार, फूलकली, राजेन्द्र कुमार के रूप में की हुई है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में भीषण सड़क हादसा, शाहजहांपुर में 12 लोगों की दर्दनाक मौत