Uttarakhand: रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार तेज रफ्तार में आगे चल रही रेत-बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दर्दनाक सड़क हादसा
दर्दनाक सड़क हादसा


हरिद्वार: रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार तेज रफ्तार में आगे चल रही रेत-बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी 

घटना नारसन खुर्द गांव के पास सुबह करीब नौ बजे हुई। कार में सवार बुधिराम, उनकी पत्नी सरस्वती (निवासी द्वारिका सेक्टर, दिल्ली) और चालक हर्मन (निवासी मुस्लिम मोहल्ला, देहरादून) हरिद्वार की ओर जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में बड़ा हादसा, दिल्ली से घूमने आए 2 युवकों नदी में डूबे, SDRF का रेस्क्यू जारी

सूचना मिलते ही नारसन पुलिस चौकी प्रभारी ध्वजवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को गंभीर हालत में बाहर निकाला और तत्काल एंबुलेंस से सिविल अस्पताल, रुड़की भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हाईवे पर लगा जाम, ट्रैक्टर चालक फरार

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार और ट्रॉली को हाईवे से हटाकर यातायात बहाल कराया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया, जबकि ट्रॉली वहीं छोड़ दी।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: होली के चलते कुल्हाल बॉर्डर पर अलर्ट, चेकिंग अभियान, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस ने चालक की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

नारसन पुलिस चौकी प्रभारी ध्वजवीर सिंह ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही फरार ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया जाएगा।

 










संबंधित समाचार