गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर दशकों पुराने आशियाने बुलडोजर की जद में, सैकड़ों परिवार गमजदा
गोरखपुर सोनौली नेशनल हाईवे पर एनएचआई विभाग द्वारा फोरलेन निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट
कोल्हुई (महराजगंज): गोरखपुर सोनौली नेशनल हाईवे पर एनएचआई विभाग द्वारा फोरलेन निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जगह-जगह रोड की जद में आने वाले एरिया को मुआवजा देने के बाद अब खाली कराकर रोड का काम किया जा रहा है। ऐसे मे दशकों से सड़क किनारे बसे अपने आशियानों को उजड़ता देख लोगों का कलेजा कांपा जा रहा है।
जिस आंगन में बीते सुबह-शाम
गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण की जद में सैकड़ों परिवारों का आशियाना उजड़ रहा है। इन आशियानों के मालिकों की दशकों से यहां दुनिया बसती थी, जिस आँगन मे वो सुबह शाम खेला करते थे। अब उस आशियानों को अपने आँखों के से उजड़ता हुआ देख पूरे परिवार के लोगों का कलेजा कांप जा रहा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग के छपवा टोल पर आज से वसूली शुरू
चौराहों का अस्तित्व खत्म
दशकों से सड़क किनारे छोटी-छोटी दुकान और मकान सजाकर बसे दर्ज़नों छोटे-छोटे चौराहे पैसिया, एकसड़वा, रानीपुर, भैय्या फरेंदा समेत दर्ज़नों चौराहे एनएचआई के रोड निर्माण में खत्म हो जा रहे हैं।
खुशी भी और गम भी
चौराहे के आस-पास बसे दर्ज़नों लोगों ने बताया कि फोरलेन निर्माण होने से भले ही कई लोगों के आशियाने टूट जा रहे लेकिन रोड बनने के बाद यह विकास की एक नई इबारत लिखेगा। ये रोड लोगों को रोजगार के साथ,अच्छी रोड सर्विस उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढ़ें |
पुरंदरपुर में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, गंभीर धाराएं लगाकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा, जानें पूरी क्राइम कुंडली