Fatehpur Crime: प्यार के चक्कर में युवक ने की सारी हदें पार, उठाया खौफनाक कदम; जानें पूरा मामला
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील से प्रेम का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम में पागल छात्रा ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिससे घर वाले सदमे में है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद के बिंदकी तहसील स्थित केवई गांव में 22 वर्षीय अंशुमान सिंह उर्फ हेतल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जाफरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अंशुमान ने देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे फतेहपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अंशुमान चांदपुर थाना क्षेत्र स्थित स्व. खेरे प्रसाद विपिन बिहारी कॉलेज में बीएससी का छात्र था। वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। पिता करन सिंह उड़ीसा में प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि बड़ा भाई हंसराज अहमदाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: फतेहपुर में अनोखा मामला, बिना दुल्हन लौटी बारात, जान के पड़े लाले
स्थानीय लोगों के मुताबिक, अंशुमान एक प्रेम प्रसंग में था। प्रेमिका के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई की थी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी आहत था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पिता उड़ीसा से घर के लिए रवाना हो गए हैं। मां विनीता और बहन हिमांशी का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक की मां की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: नोनारा ग्राम प्रधान उपचुनाव में आया ये दिलचस्प मोड़