फतेहपुर: युवक ने ससुराल पक्ष पर लगाया ये गंभीर आरोप, दे डाली बड़ी धमकी
फतेहपुर जिले के एक युवक ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ी धमकी दे डाली। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर (Fatehpur) जिले के शभा मिसा गांव के रहने वाले धनंजय सिंह ने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया, जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने की बात कही। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में एनएच-2 पर जानिये कैसे लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह
वीडियो में धनंजय ने लगाए गंभीर आरोप
धनंजय सिंह ने वीडियो में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी शादी को 8 महीने हुए हैं, लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी, सास, साली और खागा थाना क्षेत्र के चितौली गांव के अरविंद नामक व्यक्ति ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। धनंजय ने कहा, "मैं बीमार हूं, मेरे मुंह से खून निकलता है, और अब इस प्रताड़ना को सहन करना संभव नहीं है। मेरे पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।"
धनंजय ने बताया कि 15 तारीख को ससुराल वालों ने उन्हें खागा थाने बुलाकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। उन्होंने कहा, "मेरा शव रेलवे क्रॉसिंग से 200-300 मीटर की दूरी पर मिलेगा। ससुराल वालों को मेरी लाश के पास भी न आने दिया जाए।"
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा और खनन, जानिये पूरा मामला
परिवार से की भावुक अपील
धनंजय ने अपने भाई भागवत सिंह और ग्राम प्रधान से अपील की है कि उनकी लाश को ससुराल पक्ष को न सौंपा जाए और उन्हें किसी भी हाल में माफ न किया जाए। उन्होंने बताया कि उनके पिता नहीं हैं, और उनकी मां और छोटे भाई-बहन ही उनका परिवार हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद फतेहपुर पुलिस हरकत में आ गई है। अधिकारियों ने कहा कि युवक द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।