Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस को पत्नी के हत्यारोपी ने दिया चकमा, कोर्ट में सरेंडर
पत्नी की हत्या के दस दिन बाद आरोपी पति ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

गोरखपुर: हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर सूरस गांव में बीते 9 फरवरी को सरसों के खेत में एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था। जिसकी पहचान नीरज राय उर्फ लाला पुत्री स्व ब्रम्हदेव राय के रूप में हुई थी। अब इस मामले में पुलिस ने गुरूवार को बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतका की शादी वर्ष 2021 में संतकबीरनगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र के समोगर गांव निवासी पप्पू पांडेय पुत्र दुर्गा प्रसाद पांडेय के साथ हुई थी। मृतका की कोई संतान नहीं थी। नीरज राय उर्फ लाला बीते 26 जनवरी को अपने मायके ग्राम पंचायत रामनगर सूरस आई थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: नहीं थम रहे सुसाइड के मामले, गोरखपुर में महिला ने इस तरह की जान
उसका पति लुधियाना में रह कर काम करता था, पति पप्पू पांडेय 8 फरवरी 2025 को ससुराल रामनगर सूरस में आया था और उसी रात अपनी पत्नी नीरज राय उर्फ लाला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया था।
मृतका की मां पानमती पत्नी स्व. ब्रम्हदेव राय ने अपने दामाद पप्पू पांडेय के खिलाफ नामजद तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी धरपकड़ के लिए हरपुर-बुदहट पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के प्रयास के आरोप में दो गिरफ्तार
मंगलवार की देर शाम पुलिस को चकमा देकर पत्नी का हत्यारोपित पति पप्पू पांडेय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।