लोगों से धोखाधड़ी की आरोपी रियल एस्टेट कंपनी की मैं अब निदेशक नहीं: नुसरत जहां

डीएन ब्यूरो

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने उस रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है जिस पर वरिष्ठ नागरिकों को पूर्वी कोलकाता के न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का आरोप है।

धोखाधड़ी (फाइल)
धोखाधड़ी (फाइल)


कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने उस रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है जिस पर वरिष्ठ नागरिकों को पूर्वी कोलकाता के न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का आरोप है।

नुसरत ने किसी फर्जीवाड़े में शामिल होने के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी के निदेशक पद से मार्च 2017 में ही इस्तीफा दे दिया था।

वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि रियल एस्टेट कंपनी ने न्यू टाउन इलाके में फ्लैट देने का वादा कर उनसे धोखाधड़ी की है।

यह भी पढ़ें | Bengal ED दफ्तर पहुंची तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां फ्लैट ब्रिकी में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामले में होगी पूछताछ

शिकायतकर्ता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शंखुदेब पांडा के साथ गए थे जिन्होंने चेतावनी दी कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो प्रदर्शन किए जाएंगे।

नुसरत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं यहां सफाई देने नहीं आई हूं क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। ‘मीडिया ट्रायल’ हो रहा है। मैं किसी गलत काम या धोखधड़ी में संलिप्त नहीं हूं। मैंने मार्च 2017 में ही उक्त कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्यों गलत तरीके से मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं।’’

उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पांडा ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें | टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की रिश्तेदार मेनका गंभीर ईडी के समक्ष हुईं पेश, जानिये पूरा मामला

 










संबंधित समाचार