Bengal ED दफ्तर पहुंची तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां फ्लैट ब्रिकी में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामले में होगी पूछताछ

डीएन ब्यूरो

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शहर में स्थित कार्यालय पहुंचीं। शहर के पूर्वी छोर पर स्थित न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर वरिष्ठ नागरिकों को कथित रूप से ठगने के मामले में पूछताछ के लिए नुसरत को बुलाया गया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Bengal ED दफ्तर पहुंची तृणमूल कांग्रेस  सांसद
Bengal ED दफ्तर पहुंची तृणमूल कांग्रेस सांसद


कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शहर में स्थित कार्यालय पहुंचीं। शहर के पूर्वी छोर पर स्थित न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर वरिष्ठ नागरिकों को कथित रूप से ठगने के मामले में पूछताछ के लिए नुसरत को बुलाया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी और पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | West Bengal: बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले के सिलसिले में टीएमसी सांसद अभिषेक ईडी के समक्ष पेश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने  बताया, ''हम कंपनी में उनकी भूमिका के बारे में उनसे सवाल करेंगे। हमने उनके लिए कुछ सवाल तैयार किए हैं। पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाएगा। हम उनका बयान भी दर्ज करेंगे।''

ईडी, वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह द्वारा हाल ही में दर्ज कराई गई शिकायत की जांच कर रही है। वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी शिकायत में एक रियल एस्टेट कंपनी पर न्यू टाउन इलाके में फ्लैट देने का वादा कर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें | West Bengal: भर्ती घोटाले में ईडी ने अभिषेक बनर्जी से की नौ घंटे पूछताछ, टीएमसी नेता ने भाजपा पर साधा निशाना

नुसरत (33) ने किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी में उनकी संलिप्तता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने मार्च 2017 में ही कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।










संबंधित समाचार