ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी इयान चैपल ने साधा विराट कोहली पर निशाना
रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ इयान चैपल ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठा दिए है। पढ़िये पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ वन डे क्रिकेट में बेहद सफल बल्लेबाज़ माने जाते हैं। लेकिन वन डे और टी-20 क्रिकेट के सफल बल्लेबाज़ रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में कुछ ख़ास नहीं कर पातें है। जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया ने महान खिलाड़ी ने इस दोषी भारत के कप्तान विराट कोहली को मानते हैं उनका मानना है कि कोहली की वजह से रोहित का टेस्ट करियर खत्म हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Cricket Buzz: भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे में इस भारतीय खिलाड़ी को शामिल करना चाहते हैं चैपल
रोहित को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने उसे 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखा था , तब मुझे इस बात का अंदाज़ा हो गया था, ये एक अच्छा खिलाड़ी है। एक खिलाड़ी जो वन डे क्रिकेट में 264 रन बना के सकता है वो कैसे टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं कर सकता है।
यह भी पढ़ें |
चैपल ने ऑस्ट्रेलिया की स्वीप करने की रणनीति की आलोचना की
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इसका कारण है कि वो कोहली से नीचे बल्लेबाज़ी करने आते है। जिस वजह से उन्हें लगता है कि मैच की सारी लाइमलाइट कोहली लेकर चले जाते है। मुझे लगता है कि रोहित को टेस्ट क्रिकेट में भी कोहली से ऊपर आना चाहिए।