बड़ी खबर: आईएएस नवदीप रिनवा उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे

डीएन ब्यूरो

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए आईएएस नवदीप रिनवा के नाम पर मंजूरी दे दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत निर्वाचन आयोग
भारत निर्वाचन आयोग


नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए आईएएस नवदीप रिनवा (यूपी:99) के नाम पर मंजूरी दे दी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए कुल तीन उम्मीदवारों का नाम पैनल में गया था लेकिन आखिरकार सीनियर आईएएस अफसर नवदीप रिनवा के नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई। 

यह भी पढ़ें | UP IAS Transfer: यूपी में तीन आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, नवदीप नये मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त, देखिये पूरी सूची

नवदीप वर्तमान में मंडलायुक्त अलीगढ़ के पद पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: यूपी के अफसरों को लगा राजनीति का चस्का, कई IAS और IPS लड़ना चाहते हैं लोकसभा का चुनाव

इससे पहले वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रह चुके है। दो साल पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से उत्तर प्रदेश लौटने पर उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक पद का जिम्मा सौंपा गया।

अलीगढ़ मंडलायुक्त से पहले वे अयोध्या के मंडलायुक्त पद पर भी रह चुके हैं।










संबंधित समाचार