IAS उज्ज्वल कुमार होंगे महराजगंज के नए डीएम, कल लेंगे चार्ज

डीएन ब्यूरो

2012 बैच के तेज-तर्रार IAS उज्ज्वल कुमार को महराजगंज का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उज्ज्वल कुमार ने कहा कि वे कल महराजगंज में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। पूरी खबर..

IAS उज्जवल कुमार
IAS उज्जवल कुमार


लखनऊः 2012 बैच के तेज-तर्रार IAS उज्जवल कुमार को महराजगंज का नया डीएम बनाया गया है। कुछ देर पहले ही महराजगंज के डीएम अमरनाथ उपाध्याय को सस्पेंड किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उज्ज्वल कुमार ने कहा कि मंगलवार को महराजगंज में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। शासन की योजनाओं को लागू करना और जनहित के काम उनकी प्रमुख प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज के जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को मिली पाप की सजा, हुए सस्पेंड

पहली बार जिले का चार्ज पाये प्रमोटेड आईएएस अमरनाथ उपाध्याय को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार और अनियमितता के मामले में निलंबित किया है।


अमरनाथ ने अपने पद के अहंकार में गैरकानूनी तरीके से भारत सरकार के मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश के महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित पैतृक मकान को बीते 13 सितंबर को बिना नोटिस, बिना मुआवजा, बिना अधिग्रहण के बुलडोजरों से जमीदोंज करा दिया था। इन्होंने मधवलिया गो सदन में भारी अनियमितता की है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने की सिसवा चीनी मिल में पूजा अर्चना, मिल पेराई सत्र का किया उद्घाटन

महराजगंज जिले के सत्तारुढ़ भाजपा के दो जनप्रतिनिधियों के दबाव में गैरकानूनी कार्यों को अंजाम देने वाले अहंकारी जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा सबक सिखाया है। 

नौतनवा तहसील में गेहूं क्रय केन्दों पर खरीद के बाद करोड़ों की गेहूं गायब हो जाने से लेकर घुघुली नगर पंचायत के सरकारी धन को गलत तरीके से एनएच के कामों में खर्च करने जैसे तमाम आरोपों से अमरनाथ घिरे हुए हैं। 

जिलाधिकारी ने मधवलिया गो सदन में भारी पैमाने पर अनियमितता की है। विभागीय जांच में ये सब आरोप सच पाये गये। डीएम सहित कुल पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया है। 

मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आईएएस अमरनाथ उपाध्याय पर विभागीय जांच के अलावा एफआईआर भी दर्ज होगी। 

यह भी पढ़ें | ठंड के चलते 8वीं तक के सभी स्‍कूल रहेंगे बंद, डीएम उज्ज्वल कुमार ने दिया आदेश


इधर महराजगंज के फरेन्दा इलाके के निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह ने अपने फेसबुक पर अमरनाथ के भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए लिखा कि यह महराजगंज जिले में भ्रष्टाचार से इनका गहरा नाता रहा है। जब ये 1997 के दौर में नौतनवा के एसडीएम होते थे तब ये अपने मातहत लेखपालों से दस और बीस रुपये की सब्जियां मंगवाते थे। 

यह भी पढ़ें: भ्रष्ट प्रमोटेड आईएएस अमरनाथ उपाध्याय के खिलाफ एफआईआर, सीएम ने बतायी हैसियत

जिलाधिकारी के अलावा एसडीएम निचलौल देवेंद्र कुमार, एसडीएम महाराजगंज सत्यम मिश्रा, मुख्य पशु अधिकारी निचलौल वीके मौर्या व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज राजू उपाध्याय को भी मधवलिया गो सदन की अनियमितता में निलंबित किया गया है। 










संबंधित समाचार