महराजगंजः बाप का अन्तिम संस्कार कर हाथ में तीर लेकर डीएम के पास पहुंचा बेटा
आज सदर तहसील दिवस में एक बेटा अपने बाप का अंतिम संस्कार कर के हाथ मे तीर लिए हुए जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लगाने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
महराजगंजः आज सदर तहसील दिवस पर एक बेटा डीएम के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा है। एक बेटा अपने बाप का अंतिम संस्कार कर के हाथ में तीर लिए हुए जिलाधिकारी से दबंगो की शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुसा ट्रक
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः बकरा व्यापारियों ने एसएसबी जवानों के खिलाफ डीएम से की शिकायत
सदर तहसील के पकड़ी सिसवा थाना घुघुली निवासी गोविंद पुत्र झगरू ने तहसील दिवस में लिखित शिकायत की है। उसका कहना है कि उसके घर पर आने जाने का एक ही रास्ता है उसको भी बंद करने के प्रयास में दबंग और उनके परिजनों द्वारा आये दिन मार-पीट और धमकियां दी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः सिसवा को तहसील बनाने की मांग को लेकर फिर उठा मुद्दा
यह भी पढ़ें |
IAS उज्ज्वल कुमार होंगे महराजगंज के नए डीएम, कल लेंगे चार्ज
साथ ही उसने कहा की उसने थाने पर इसकी शिकायत भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि कल भी रास्ता रोकने का प्रयास किया गया। कल उसने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया जब थाने पर सुनवाई नहीं हुई तो, आज तीर लेकर हमें तहसील दिवस में अफसरों के दरबार मे आना पड़ा। मामले को सुन डीएम उज्ज्वल कुमार ने जांच के आदेश दिया है।