कृषि-प्रौद्योगिकी अनुसंधान में सहयोग के लिए आईसीएआर ने डिजिटल विश्वविद्यालय केरल के साथ करार किया

डीएन ब्यूरो

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-केंद्रीय कंद फसल अनुसंधान संस्थान (सीटीसीआरआई) और डिजिटल विश्वविद्यालय केरल (डीयूके) एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित कर कृषि प्रौद्योगिकी अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग करेंगे।

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


तिरुवनंतपुरम: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-केंद्रीय कंद फसल अनुसंधान संस्थान (सीटीसीआरआई) और डिजिटल विश्वविद्यालय केरल (डीयूके) एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित कर कृषि प्रौद्योगिकी अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग करेंगे।

डिजिटल विश्वविद्यालय केरल देश का पहला डिजिटल विश्वविद्यालय है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली मेट्रो स्थापित करेगी उत्कृष्टता केंद्र, सुरंग निर्माण और भूमिगत इंजीनियरिंग पर जानिये ये खास बातें

डीयूके ने शनिवार को एक बयान में बताया कि दोनों संस्थान देश के कृषि क्षेत्र में मूल्य-श्रृंखला की समस्याओं को दूर करने के वास्ते अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे और एक दूसरे की विशेषज्ञता का लाभ लेंगे।

बयान में कहा गया कि सहयोग के अन्य क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान और विकास परियोजनाएं, संयुक्त छात्र अनुसंधान कार्यक्रम और स्थायी उद्यमिता विकसित करना शामिल है।

यह भी पढ़ें | कृषि सलाह: पारा में उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए गेहूं में हल्की सिंचाई करें

डिजिटल विश्वविद्यालय केरल के कुलपति डॉ. साजी गोपीनाथ ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि एक डिजिटल प्रौद्योगिकी संस्थान और एक प्रमुख कृषि अनुसंधान संगठन के बीच यह अनूठा संबंध डिजिटल दक्षता को बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में बदलाव के लिए कई नवोन्मेषी उत्पादों को विकसित करने में मदद करेगा।’’

 










संबंधित समाचार