अगर आप अपने ऑफिस में वास्तु की इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए आर्थिक तंगी से बचने के लिए वास्तु टिप्स..
जरूरी वास्तु टिप्स
ऑफिस के खराब वास्तु का असर आपकी तरक्की पर पड़ता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस का मुख्य द्वार जरूरी है
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में शुभ माना जाता है।
ऑफिस के मुख्य द्वार के सामने का कलर जरूरी
ऑफिस के मुख्य द्वार के सामने काला, आसमानी और ग्रे कलर नहीं होना चाहिए।
दिवारों का रंग जरूरी
ऑफिस में दीवारें, पर्दे, टेबल सब हल्के रंग के होने चाहिए।
बॉस के बैठने की जगह भी हो सही
ऑफिस में जहां आपके बॉस बैठते हैं, वहीं पीछे की ओर खिड़की के बजाय किसी ठोस दीवार का होना अच्छा माना जाता है।
इन बातों का रखें ख्याल
ऑफिस में किसी भी कर्मचारी की पीठ मुख्य द्वार की तरफ नहीं होनी चाहिए।
लगाएं ये तस्वीरें
ऑफिस में पृथ्वी का चित्र या ग्लोब, किसी महापुरुष की तस्वीर और बहते हुए पानी आदि की तस्वीरें लगा सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें