आईआईटी कानपुर में 55वां दीक्षांत समारोह, 1360 छात्रों को मिली डिग्री
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने बुधवार को 55वें दीक्षांत समारोह में 1360 छात्रों को डिग्री प्रदान की। पढ़िये पुरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने बुधवार को 55वें दीक्षांत समारोह में 1360 छात्रों को डिग्री प्रदान की।
यह भी पढ़ें |
भारतीय संस्कृति को निभाते हुए कानपुर IIT ने 50 वें दीक्षांत समारोह का किया आगाज़
डिग्री पाने वाले छात्रों में 116 पीएचडी से, 10 एमटेक-पीएचडी (संयुक्त डिग्री), 144 एमटेक से, 556 बीटेक से, 53 एमबीए से हैं, 14 एम.डेस से हैं, 25 एमएस (रिसर्च द्वारा) से हैं, 144 एमएसी (2 वर्षीय कोर्स) से हैं, 24 डबल मेजर से हैं, 108 डुअल डिग्री से हैं, 21 एमएस-पीडी (MS दोहरी डिग्री का हिस्सा) और 105 बी.एस. से हैं।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
कानपुर में चौरसिया दिवस पर शहीद कैप्टन आयुष यादव के परिजनों का सम्मान