Maharajganj: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के पैसे खाने वाले ग्राम प्रधान की जांच शुरू

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर पड़ा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों का पैसा खाने वाले प्रधान की जांच शुरू कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

विकास अधिकारी कार्यालय (फाइल फोटो)
विकास अधिकारी कार्यालय (फाइल फोटो)


महराजगंजः डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर पड़ा है। खबर को प्रकाशित करने के बाद आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम ललाइन पैसिया के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा गरीब लाभार्थियों से आवास का पैसा बैंक से निकलवाकर उसमें से आधा पैसा हड़प लेने की खबर की वीडियो को डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रकाशित किया था। जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया, मामले में अब गरीबों का पैसा खाने वाले घोटालेबाज प्रधान की विभागीय जांच शुरू हो गई है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: लक्ष्मीपुर और अड्डा बाजार के लोगों की इस मांग पर शासन ने मांगा प्रस्ताव, SDM और तहसीलदार ने किया भौतिक सत्यापन

इस सम्बन्ध में बीडीओ लक्ष्मीपुर जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद एक कमेटी का गठन कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों का हक मार रहा प्रधान, मदद के लिए परेशान ग्रामीण 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: अचानक अजगर दिखने से मचा हड़कंप, देखते ही देखते लगा लोगों का जमावड़ा

बता दें कि 6 फरवरी को डाइनामाइट न्यूज़ ने एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से जमकर हो रही लूट के बारे में लिखा गया था। लोगों के खाते में आए पैसों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा निकलवाकर उसमें से आधा पैसा लेने के बारे में जानकारी दी गई थी। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 










संबंधित समाचार