Uttar Pradesh: आफत बन कर बरस रही बारिश, ढह रहे मकान के छत
पूरे प्रदेश में पिछले कई समय से लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। बारिश की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण बारिश में लोगों के घर तक ढह रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए है। वहीं झमाझम बारिश के कारण लोगों के घर तक ढह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर लड़के-लड़की के बीच हुई दोस्ती लाई ये रंग
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: अचानक अजगर दिखने से मचा हड़कंप, देखते ही देखते लगा लोगों का जमावड़ा
आज महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा करैलिया में इंद्रावती पत्नी जीतनारायन का घर बारिश के कारण ढह गया। जिसकी चपेट में आने से इंद्रावती बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल महराजगंज पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इंद्रावती के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हैं। अब इस घर के तबाह होने के बाद नया घर बनाने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।