खबर का असरः दो युवकों को पेड़ से बांधने के वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन, जानें अपडेट
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में दो युवकों को पेड़ से बांधने का वीडियो वायरल होने पर खबर को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई (महराजगंज): जनपद के ग्राम जंगल गुलरिहा टोला सगरा कोल्हुई में नौ अप्रैल की रात में दो युवकों को चोर समझकर पेड़ से बांधने का वीडियो वायरल हुआ था।
डाइनामाइट न्यूज ने इस वीडियो को प्रमुखता से संज्ञान में लेते हुए खबर प्रकाशित की।
यह भी पढ़ें |
ई-रिक्शा का बीच रास्ते में उखड़ गया हैंडिल, हादसे में तीन घायल, रोड पर मची चीख-पुकार
इसका असर यह रहा कि थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने इस खबर को संज्ञान में लेते हुए वीडियो में युवकों को बांधे दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कराने के लिए जांच टीम गठित की।
बैजनाथ पुत्र भोला, मुन्नीलाल पुत्र रामहित निवासी जंगल गुलरिहा टोला सगरा, कोल्हुई महराजगंज व कुछ अन्य अज्ञात लोगों पर कोल्हुई थाने पर भारतीय दंड संहिता 1860 धारा 342 के तहत केस पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें |
ट्रक की चपेट मे आने से चार वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम, मौके पर जुटी भारी भीड़
थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि डाइनामाइट न्यूज पर वायरल वीडियो की खबर को संज्ञान में लेकर आरोपियों की तलाश की गई तथा उन पर केस पंजीकृत किया गया है।