महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर, ओवरलोडिंग के खिलाफ मिली बड़ी चेतावनी
महराजगंज की सड़कों पर ओवरलोडिंग वाहनों के संचालन को लेकर प्रकाशित डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर सामने आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट
सिसवा (महराजगंज): जनपद की कई सड़कों पर ओवरलोडिंग वाहनों के धड़ल्ले से संचालन को लेकर प्रकाशित डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर सामने आया है। इस खबर के बाद सरकारी अमले ने ट्रांसपोर्टरों को कड़ी चेतावनी दी और ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
ओवरलोडिंग ट्रालियों को रोकने के निर्देश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरूद्ध पटेल शुक्रवार को आईपीएल शुगर मिले पहुंचे। जहां उन्होंने सभी ट्रांसपोर्टरों को ओवरलोडिंग ट्रालियों को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ताजिया रखने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात
उपजिलाधिकारी ने दी चेतावनी
उपजिलाधिकारी ने चीनी मिल रामकोल, ढाडा बुजुर्ग, हाटा, पिपराइच व सिसवा चीनी मिल के जिम्मेदारों से मोबाइल पर वार्ता कर गन्ना लदी ओवरलोडिंग ट्रालियों से होने वाली दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान कोठीभार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, चौकी प्रभारी आर के सिंह, सिसवा चीनी मिल यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी, प्रधान गन्ना प्रबंधक कर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, एसडीएम को कुचलने की कोशिश, 6 के खिलाफ मुकदमा