महराजगंज: सिसवा में स्वास्थ्य विभाग ने SDM के साथ की अस्पतालों में ताबड़तोड़ छापेमारी, आशीर्वाद हॉस्पिटल की OT सील, अस्पताल संचालकों में खलबली

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के सिसवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने SDM के साथ शुक्रवार को कई अस्पतालों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान क्षेत्र के आशीर्वाद हॉस्पिटल की OT को सील कर दिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

आशीर्वाद हॉस्पिटल की ओटी को सील किया गया
आशीर्वाद हॉस्पिटल की ओटी को सील किया गया


सिसवा (महराजगंज): जिले के सिसवा ब्लॉक में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की नज़र  टेढ़ी हो गई है। शुक्रवार को सिसवा के आधादर्जन निजी अस्पतालों पर एसडीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालकों में खलबली मची रही।

यह भी पढ़ें | जिले की सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर: सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष के पति गिरजेश जायसवाल के आवास पर जांच को पहुंचे तहसीलदार, चर्चाओं का बाजार गर्म

अस्पतालों के कागजातों की जांच करती छापेमारी टीम

इस दौरान आशीर्वाद हॉस्पिटल का ओपरेशन थिएटर (OT) में कमियां पाई गई, जिसके के बाद तत्काल ही उसे सील कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा की स्वास्थ्य व्यवस्था पड़ी बीमार, सीएचसी के बाहर भूख हड़ताल और धरना, जानिये पूरा मामला

अस्पतालों की सुविधाओं का भी लिया गया जायजा

प्रशासन के इस कार्यवाही से क्षेत्र के सभी अस्पताल चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान कई अस्पताल संचालक अपने-अपने हॉस्पिटल बन्द करके रफूचक्कर हो गए। फ़िलहाल प्रशासन की छापेमारी अभी भी जारी है।










संबंधित समाचार