Gold Smuggling: हवाई अड्डों पर नहीं थम रही सोना तस्करी, अब 1.99 करोड़ रुपये के बिस्कुट जब्त
इंफाल हवाईअड्डे पर सोमवार को 1.99 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के 19 बिस्कुट जब्त किए गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इंफाल: इंफाल हवाईअड्डे पर सोमवार को 1.99 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के 19 बिस्कुट जब्त किए गए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोना तस्करी के सिलसिले में एक यात्री समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में ट्रेन से दो करोड़ रुपये से अधिक का सोना बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में थाइलैंड का एक नागरिक गिरफ्तार
बयान में कहा गया है ‘‘सूचना के एक विश्वसनीय स्रोत के आधार पर तस्करी विरोधी इकाई, सीमा शुल्क प्रभाग इम्फाल के अधिकारी इम्फाल हवाई अड्डे के प्रस्थान टर्मिनल पर गए, जहां इंडिगो एयरलाइंस के सुरक्षा कर्मचारियों ने इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री और एक कोच चालक को कुछ अज्ञात अवैध सामग्री के साथ पकड़ा हुआ था।’’
यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर करोड़ों के सोने की तस्करी, रंगे हाथ आठ विदेशी गिरफ्तार
शुरुआत में, सोने के 10 बिस्कुट पाए गए जबकि नौ अन्य बाद में बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें |
भारत में श्रीलंका से तस्करी कर लाया गया करोड़ों को सोना जब्त, छह गिरफ्तार, जानिये कैसे हुआ पर्दाफाश
आगे की जांच जारी है।