सिसवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारियों और सह-प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक: पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल, जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष विद्या सागर यादव ने दिया जीत का मंत्र

शिवेंद्र चतुर्वेदी

317, सिसवा विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों और सह-प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल मौजूद रहे। इस अहम बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने की जबकि संचालन सिसवा के सपा के विधानसभा अध्यक्ष विद्या सागर यादव ने किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बीच में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल, बायें आमिर हुसैन (सपा जिलाध्यक्ष) और दायें विद्या सागर यादव (सपा के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष)
बीच में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल, बायें आमिर हुसैन (सपा जिलाध्यक्ष) और दायें विद्या सागर यादव (सपा के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष)


महराजगंज: 2022 में कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे और मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करता हूं कि सपा सरकार आने के बाद बूथ और गांव स्तर तक के कार्यकर्ताओं का ख्याल रखा जायेगा। मेरे रहते कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकेगा। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के सिसवा विधानसभा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहीं।

वे रविवार को एक मैरेज हाल में आय़ोजित समाजवादी पार्टी के 317, सिसवा विधानसभा के बूथ स्तर के समस्त कार्यकर्ताओं, सेक्टर प्रभारियों और सह-प्रभारियों की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 

बैठक में सिसवा विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों और सह-प्रभारियों की मौजूदगी

बैठक की शुरुआत में सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल को बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद सेक्टर प्रभारियों सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

यह भी पढ़ें | सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह को अखिलेश यादव ने बनाया 317 सिसवा विधानसभा का चुनाव प्रभारी

बीच में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल, बायें आमिर हुसैन (सपा जिलाध्यक्ष) और दायें विद्या सागर यादव (सपा के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष)

सेक्टर प्रभारियों को संबोधित करते हुए श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि अगर हम बूथ पर जीतेंगे तभी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में सिसवा विधानसभा की जो छत लगेगी, उसमें हमारी विधानसभा के सभी 21 सेक्टरों की सबसे अहम भूमिका खंभों के रुप में होगी। इन्हीं 21 खंभों के दम पर सिसवा विधानसभा में सपा के जीत की छत लगेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों का लक्ष्य एक ही है, हर बूथ पर साइकिल चुनाव चिन्ह की जीत। मैं जीतने के बाद कार्यकर्ताओं से पूछकर काम करुंगा कि क्या काम उनके क्षेत्र में करना है और क्या काम नहीं करना है। 

बैठक में सिसवा विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों और सह-प्रभारियों की मौजूदगी

बूथ सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि आम कार्यकर्ताओं को जो सम्मान मंत्री पद पर रहते हुए सुशील टिबड़ेवाल ने दिया, वह आज तक के इतिहास में जिले में किसी ने कभी नहीं दिया। यही कारण है कि आज पूर्व मंत्री कार्यकर्ताओं के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। हम सभी को मिलकर जिले से पांच साइकिल जीत के रुप में राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेंट करनी है, तभी सभी का सम्मान बढ़ेगा। सिसवा विधानसभा के सभी सेक्टर प्रभारियों और सह प्रभारियों को जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बूथ स्तर तक की दोबारा समीक्षा की जाय और जो निष्क्रिय पदाधिकारी हैं, उनको तुरंत बदला जाय ताकि चुनाव जीतने में कोई बाधा न आय़े। 

संचालन करते हुए सिसवा के सपा विधानसभा अध्यक्ष विद्या सागर यादव ने कहा कि किसी कार्यकर्ता को कोई गलतफहमी नहीं रहनी चाहिये, सिसवा विधानसभा से पूर्व मंत्री सुशील टिबडेवाल ही भावी प्रत्याशी होंगे। मैंने पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष को 11 दिसंबर की बैठक में लिखकर दिया था क्योंकि यही आम कार्यकर्ताओं को मनोभावना थी। श्री टिबड़ेवाल ही एक मात्र नेता हैं, जो कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए 24 घंटे लड़ाई लड़ते हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा नगर में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने नौजवानों के काफिले संग दुकानदारों, व्यापारियों से किया जबरदस्त जनसंपर्क

सिसवा विधानसभा के बूथ स्तर के समस्त कार्यकर्ताओं, सेक्टर प्रभारियों और सह-प्रभारियों की इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल रहे, जबकि अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने की। संचालन सिसवा के सपा के विधानसभा अध्यक्ष विद्या सागर यादव ने किया।

बैठक में सिसवा विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों, सह प्रभारियों, बूथ अध्यक्षों के अलावा प्रमुख रुप से विधानसभा महासचिव कैलाश प्रजापति, उपाध्यक्ष भोला यादव, जिला सचिव कुंदन सिंह, जिला सचिव राकेश सिंह रिंकू, सतीश यादव, कोषाध्यक्ष शैलेश सुल्तानिया, जिला पंचायत सदस्य आशीष पासवान, जिला पंचायत सदस्य राम आशीष यादव, जयकरन यादव, अमरनाथ यादव, शैलेश अग्रवाल, राकेश यादव, तय्य्ब अंसारी, मान सिंह यादव, हनुमान चौरसिया मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार