UP Budget: अमेठी में यूपी सरकार के बजट के खिलाफ सपाइयों का अनोखा प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश विधान सभा में पेश किए गए बजट के विरोध में सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर



अमेठी: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधान सभा में पेश किए गए बजट के खिलाफ अमेठी में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हांथों में झुनझुना लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में झुनझुना बजाकर सपाइयों ने अपना विरोध दर्ज कराया।

सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि यह यूपी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट छात्रों, नौजवान और किसानों का विरोधी है। इस बजट से आम आदमी को कुछ नहीं मिला। 

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नही गया है। सरकार की गलत व जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश की जनता महंगाई व भ्रष्ट्राचार से त्रस्त है। 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election 2024: सैफई में मतदान के बाद प्रेस वार्ता करते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव

सपा नेता ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विधान सभा में लाया गया बजट पूंजीपतियों व चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बजट है।

खासकर युवा व शिक्षित बेरोजगारों को लेकर कोई उपाय न होने से युवा निराश हैं। शिक्षा चिकित्सा व रोजगार के मामले प्रदेश लगातार पिछड़ता जा रहा है।

सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश होने के बाद भी किसानों की समस्या खाद बीज पानी व बिजली के साथ ही आवारा पशुओं की समस्या के निदान के लिए भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे किसान हताश हो गए हैं यह बजट देश के चंद पूंजी पतियों के चौखट तक सिमित रह गया।

यह भी पढ़ें | अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में सपा पूरे प्रदेश में करेगी प्रदर्शन, देखिये पूरी खबर

प्रदर्शन करने वालों में हिमांशु प्रजापति, कन्हैया लाल, राजाराम, सूरज सिंह, प्रांजल अभिषेक, सुमित कुमार, राहुल प्रजापति, डीके समेत बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।










संबंधित समाचार