डीडीसी चुनाव के सातवें चरण में भी वोटरों में दिखा जोश, मतदाताओं को गांव में विकास की उम्मीद

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच आज जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सातवें चरण में 31 सीटों पर मतदान में भी लोगों में जोश दिखा है। पढ़ें पूरी खबर



सुंभः डीडीसी चुनावों के सातवें फेस में भी लोगों का जोश देखने को मिला है। स्थानीय निवासियों का कहना है की डीडीसी चुनावों से उनको काफी उम्मीदें हैं क्योंकि यह चुनाव ना बल्कि पहली बार करवाए गए हैं। वही इन चुनावों से गांव में भी विकास होने की उम्मीद अब बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें | लोकसभा: जम्मू कश्मीर में यथाशीघ्र चुनाव कराने की विपक्ष की मांग

ये तस्वीरें हैं सांबा जिले के सुंभ इलाके की जहां पोलिंग बूथ पर सुबह से ही वोटर्स की लंबी कतार देखी गई। 

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने पुलिस कर्मियों के 7 परिजनों को किया अगवा

बता दें कि कश्मीर संभाग में 13 और जम्मू संभाग में 18 सीटों पर 687115 मतदाता 298 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मैदान में 72 महिला प्रत्याशी भी हैं। जम्मू और कश्मीर संभाग में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।










संबंधित समाचार