महराजगंज: भारत सरकार की केन्द्रीय प्रवेक्षण टीम ने परखी ग्राम पंचायतों में योजनाओं की हकीकत

डीएन संवाददाता

भारत सरकार की केन्द्रीय प्रवेक्षण टीम ने पिपराखादर व नंदना गांव में केन्द्रीय योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

प्रवेक्षण टीम ने परखी हकीक़त
प्रवेक्षण टीम ने परखी हकीक़त


महराजगंजः भारत सरकार की केन्द्रीय प्रवेक्षण टीम ने मंगलवार को पिपराखादर व नंदना गांव में केन्द्रीय योजनाओं की हकीकत परखी। इस दौरान ग्रामीणों ने आवास, केन्द्रीय सिंचाई कार्यक्रम, मनरेगा, पेंशन, प्रधानमंत्री सड़क समेत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के संबंध में बारीकियों से हाल जाना।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: केन्द्रीय प्रवेक्षण टीम के स्थलीय सत्यापन से हड़कम्प, रिपोर्ट से थम सकता है ग्राम पंचायतों में विकास का पहिया, जानिये पूरा मामला

ग्रामीणों से ली केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी
केन्द्रीय प्रवेक्षण टीम के अध्यक्ष डाक्टर आशीष श्रीवास्तव व उनके सहयोगी नीरज राजपुत व महराजगंज डीसी आईसीसी एचआरडी एके उपाध्याय टीम पिपराखार गांव पहुंची। जहां टीम ने पूरे ग्राम पंचायत का भ्रमण किया। प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, राज्य वित्त समेत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया। ग्रामीणों से योजना के लाभ मिलने के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे, 4 लोग जख्मी

नंदना गांव भी किया स्थलीय सत्यापन
इसके बाद टीम मिठौरा ब्लाक के नंदना गांव गई। यहां पूरे गांव का भ्रमण किया। प्रधानमंत्री आवास पर योजना का नाम न लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की। प्रवेक्षण टीम ने मनरेगा मजदूरों से बात की। मनरेगा के तहत समय से भुगतान होता अथवा नहीं। इस बारे में भी जानकारी ली। टीम ने कहा कि स्थलीय सत्यापन की रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी। इसमें लापरवाह अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।










संबंधित समाचार