Uttar Pradesh: प्रयागराज में बीटेक के छात्र ने हॉस्टल की बालकनी से कूदकर दी जान
यूपी के प्रयागराज में रविवार को बीटेक के छात्र के सुसाइड की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

प्रयागराज: प्रयागराज में एक दुखद घटना सामने आयी है। रविवार को झलवा स्थित ट्रिपल आइटी के छात्रावास की बालकनी से एक छात्र ने कूदकर जान दे दी। इस खबर से कैंपस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान 20 वर्षीय राहुल मडला के तौर पर हुई है। वह बीटेक इंफोर्मेशन टेक्नालॉजी में प्रथम वर्ष का स्टूडेंट था। वह तेलंगाना का रहने वाला था और मूक बधिर था। वह कैंपस के पांच नंबर हॉस्टल में रहता था।
यह भी पढ़ें |
UP: प्रयागराज में आरजक तत्वों ने बंद जनरल स्टोर पर फेंके बम, इलाके में आतंक
जानकारी के अनुसार राहुल ने रात करीब डेढ़ बजे हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ने जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जख्मी छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्र के आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
प्रयागराज में “मौनी अमावस्या” पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था डुबकी