UP: प्रयागराज में आरजक तत्वों ने बंद जनरल स्टोर पर फेंके बम, इलाके में आतंक
यूपी के प्रयागराज में गुरुवार सुबह बम फेंकने की बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आराजक तत्वों ने बुधवार देर रात एक बंद जनरल स्टोर पर बम फेंक दिया। बम के धमाकों की आवाज से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार बेखौफ हमलावार एक के बाद एक करके तीन बम फेंककर मौक से फरार हो गया। बम की आवाज सुनकर लोग बाहर निकल आये।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: प्रयागराज में बीटेक के छात्र ने हॉस्टल की बालकनी से कूदकर दी जान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना प्रयागराज के कर्नलगंज थाने के कचहरी रोड की है। बम की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बम फेंकने की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया।
यह भी पढ़ें |
प्रयागराज में “मौनी अमावस्या” पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था डुबकी
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और अराजकतत्वों की पहचान की जा रही है। हालांकि, इस घटना के पीछे आरोपियों की मंशा क्या थी और किन लोगों ने इसे अंजाम दिया, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। घटना को देखते हुए पुलिस सख्ती बरत रही है।
खबर अपडेट हो रही है...