By Poll Results LIVE: चार राज्यों के उपचुनाव में BJP चारों खाने चित, बंगाल में TMC तो बिहार में RJD का जलवा, जानिये पांचों सीटों के नतीजे

डीएन ब्यूरो

देश के चार राज्यों में एक लोक सभा सीट और चार विधान सभा हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सभी जगहों पर हार का सामना करना पड़ा। बिहार में ममता बनर्जी की टीएमसी तो बिहार में लालू यादव की आरजेडी का जलवा बरकरार रहा है। डाइनामाइठ न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उपचनाव के नतीजे

बंगाल के उत्तर 24 परगना में जश्न मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाते टीएमसी कार्यकर्ता
बंगाल के उत्तर 24 परगना में जश्न मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाते टीएमसी कार्यकर्ता


नई दिल्ली: देश के चार राज्यों में एक लोक सभा सीट और चार विधान सभा हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सभी जगहों पर हार का सामना करना पड़ा। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी तो बिहार में लालू यादव की आरजेडी का जलवा दिख रहा है। हालांकि अभी पांच सीटों में से तीन सीटों के ही चुनाव परिणाम सामने आये हैं। मतगणना में विपक्षी और गैर भाजपा पार्टियों के उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाये हुए हैं। 

उपचुनावों में से तीन सीटों के नतीजे आ चुके हैं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो की जीत हुई है। वहीं बिहार के बोचहां सीट से राजद के प्रत्याशी अमर पासवान ने जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें | Assembly By-Polls: बिहार के साथ ही UP समेत इन 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, वोटिंग जारी

बिहार की बोचाहां विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार ने भाजपा प्रतिद्वंद्वी को 35,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया।

चारों राज्यों में से बंगाल में टीएमसी, बिहार में आरजेडी और छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। भाजपा की किसी भी सीट पर जीत संभन नहीं लग रही है।

यह भी पढ़ें | West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से लड़ेंगी उपचुनाव, TMC विधायक ने दिया इस्तीफा










संबंधित समाचार