रायबरेली: पूर्व फौजी की पिटाई, पुलिस के खिलाफ पूर्व सैनिक हुए एकजुट, जानिये पूरा मामला
रायबरेली में रिटायर्ड फौजी के परिजनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कर पुलिस पर पिटाई करने व फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है।
रायबरेली: यूपी के रायबरेली में रिटायर्ड फौजी के परिजनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस पर पिटाई करने व फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। मामले में सवर्ण आर्मी व करणी सेना के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रिटायर्ड फौजियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घुरवारा कस्बे का यह मामला 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन का है।
जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड फौजी हरिकेश सिंह का कहना है कि पटाखा खरीदते समय रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह के पुत्र चाहत सिंह का कुछ अराजक तत्वों से विवाद हो गया था। जिसकी सूचना पर रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह घुरवारा पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी मांगी।
आरोप है कि घुरवारा चौकी इंचार्ज हिमांशु मलिक सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा रिटायर फौजी इंदल सिंह चौकी स्थित एक कमरे में पूछताछ के बहाने ले जाकर लाठी डंडों व बेल्ट से जमकर पीटा गया। जिसमें रिटायर्ड फौजी को गंभीर चोटें आई।
रिटायर्ड फौजियों ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो सभी लोग मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्व सैनिक के साथ हुए पुलिसिया जुल्म से अवगत कराया जाएगा।
वहीं रिटायर्ड फौजी इंदल सिंह की पत्नी आरती सिंह ने कहा कि अपनी कमियों को छुपाते हुए चौकी इंचार्ज ने रिटायर्ड फौजी पर पुलिस पर हमला करने का झूठा आरोप लगाते हुए बिना किसी वारंट के घर जाकर जमकर तांडव काटा। घर से परिजनों को खींचकर उनकी पिटाई करने के साथ ही लाठी डंडा, सरिया, कट्टा कारतूस आदि की बरामदगी दिखाकर फौजी वह उसके बेटे को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: सिपाही की काली करतूत का ऑडियो वायरल, जानिये विभाग का एक्शन
पुलिस के द्वारा कथित तौर पर की गई अमानवीय में घटना के बाद रिटायर्ड फौजी इंदर सिंह के समर्थन में सवर्ण आर्मी,करणी सेना के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रिटायर्ड फौजी संगठन के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।