Uttarakhand: कॉर्बेट मामले में एनजीटी को सौंपी गई रिपोर्ट, जानिए ताजा अपडेट
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण तथा वृक्षों के अवैध कटान के मामले में वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल समिति द्वारा की गयी जांच की रिपोर्ट राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सौंप दी गयी है । एक वन अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
ऋषिकेश: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण तथा वृक्षों के अवैध कटान के मामले में वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल समिति द्वारा की गयी जांच की रिपोर्ट राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सौंप दी गयी है । एक वन अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी ।
वन अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि गोयल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट एनजीटी की मुख्य शाखा को सौंपी है ।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: नैनीताल में शत्रु संपत्ति के खिलाफ बड़ा एक्शन, मोहम्मद अली जिन्ना से जुड़ा होटल और 130 से अधिक निर्माण ध्वस्त
लगभग एक दर्जन समितियों ने कॉर्बेट में हुई कथित अनियमितताओं की जांच की है और उसके लिए वन विभाग के अधिकारियों को दोषी बताया है ।
अधिकारी ने बताया कि यह जांच रिपोर्ट भी उनसे अलग नहीं है।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई से पूछा ये तीखा सवाल, जानिये कॉर्बेट में अवैध गतिविधियों से जुड़ा मामला