Corbett Reserve Park: सीनियर आईफएस अधिकारी नरेश कुमार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नए निदेशक नियुक्त
भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नरेश कुमार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ऋषिकेश: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नरेश कुमार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व यानी CTR का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। नरेश कुमार 1999 बैच के भारतीय वन सेवा के अफसर हैं।
नरेश कुमार इससे पहले उत्तराखंड सरकार तथा केंद्र सरकार के राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई से पूछा ये तीखा सवाल, जानिये कॉर्बेट में अवैध गतिविधियों से जुड़ा मामला
राज्य के वन सचिव विजय कुमार यादव द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, राहुल के स्थान पर सीटीआर के नए निदेशक की नरेश कुमार की नियुक्ति की गई है। हाल ही में राहुल को रिजर्व के कोर क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं पेडों के अवैध कटान के मामले में राज्य वन मुख्यालय से संबद्ध किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Poll: ऋषिकेश में गरजे मोदी, कहा- अब आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है
उत्तराखंड सरकार ने अप्रैल के आखिरी हफ्ते में वन सेवा के अधिकारी किशन चंद तथा जे एस सुहाग को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण तथा अवैध रूप से पेड़ काटने के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया था, जबकि राहुल को प्रदेश वन मुख्यालय से संबद्ध कर दिया था ।