रायबरेली के इनामी गैंगस्टर को आखिर पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार, जानिये पूरा कहानी
रायबरेली की सारणी थाना पुलिस ने एक इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: सरेनी थाना क्षेत्र में शनिवार को सरेनी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सरेनी थाना पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित 12500 रुपये के इनामिया अपराधी अंकित पुत्र दिनेश उर्फ हरिशंकर निवासी यदुनाथ सिंह का पुरवा मजरे खजूरगांव थाना लालगंज को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
सरेनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह के अनुसार अंकित काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Raebareli: रायबरेली में शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से होता रहा दुष्कर्म
गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही की।टीम ने उसके छिपने के ठिकाने पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है। वहीं अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह,उप निरीक्षक अजय कुमार यादव,मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुमार व आरक्षी संदीप कुमार थाना सरेनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें |
Crime in Raebareli: रायबरेली में किशोरी के साथ दुष्कर्म, पीड़िता अस्पताल में भर्ती