Hamirpur: रिमझिम इस्पात कंपनी में आयकर विभाग की छापेमारी जारी, करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप
यूपी के हमीरपुर में रिमझिम इस्पात कंपनी में आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
हमीरपुरः जिले में रिमझिम इस्पात लिमिटेड कंपनी में पिछले 120 घंटे से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। कई सौ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी को लेकर लखनऊ के बाद अब दिल्ली से आई टीमें रिकार्ड खंगालने में जुटी हुई हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कंपनी के लैपटॉप, ईमेल समेत अन्य सोशल नेटवर्किंग को खंगालने और डाटा रिकवर करने के लिए आयकर विभाग की टीम ने विशेषज्ञों की टीम को दिल्ली से बुलाया है। फिलहाल कंपनी के ठेकेदार पिता पुत्र भी टीम की गिरफ्त में हैं। आज सोमवार को भी कंपनी में कई टीमें टैक्स चोरी को लेकर जांच पड़ताल कर रही हैं। बता दें कि गत बुधवार को रात 11 बजे शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी आज सोमवार को भी जारी रही। फिलहाल दिल्ली से एक टीम सुमेरपुर कस्बे की रिमझिम इस्पात फैक्टरी पहुंची और गहन जांच पड़ताल कर रही है। जांच के दौरान टीम को साल 2016 में छापेमारी के दौरान सीज हुई जूही एलायज चालू हालत में मिली है। जांच टीम को आशंका है कि टैक्स चोरी करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में डाटा को डिलीट किया गया है, जिससे टैक्स चोरी पकड़ में न आ सके।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: लड़की के परिजनों ने की मजनू की धुनाई, मौसा के घर शादी के बहाने पहुंचा था प्रेमिका के घर
जांच टीम ने फैक्टरी के ठेकेदार बांकी मार्ग सुमेरपुर निवासी ओपी द्विवेदी और अखिलेश द्विवेदी के आवासों में छापा मारा और दोनों को अपने साथ फैक्टरी लेकर लौट गई। दोनों के आवासों में साथ आये पुलिस जवानों को तैनात किया है। टीम को आशंका है कि छापेमारी के दौरान फरार हुए फैक्टरी के निदेशक ठेकेदार के आवास में शरण लिए बैठा है।
बढ़ रहा ट्रकों का काफिला
सुमेरपुर कस्बे में पिछले 96 घंटे से रिमझिम इस्पात में चल रही छापेमारी के चलते बाहर कच्चा माल लेकर आने वाले ट्रकों का काफिला बढ़ता जा रहा है। यह ट्रक स्क्रैप के साथ स्टील बनाने वाले रसायन आदि कच्चा माल लेकर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को सुबह यहां बमुश्किल आधा सैकड़ा ट्रक थे। बीती रविवार को ट्रकों की संख्या 200 से अधिक हो गई है। ट्रकों में देश के अलावा विदेशों से आने वाला कच्चा माल लदा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Accident in Raebareli: दो ट्रकों की भीषण टक्कर में एक की दर्दनाक मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल