Agra: घर में मीट बनाने को लेकर दो भाइयों में हुई मारपीट, फंदे पर लटके युवक को पुलिस ने बचाया

डीएन ब्यूरो

यूपी के आगरा में घर में मीट बनाने को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


आगरा: जिले के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में घर में मीट बनाने से रोकने पर बड़ा भाई फांसी के फंदे पर लटक गया। तत्काल परिजनों ने मामले की सूचना को पुलिस को दी। इसके बाद परिजनों और पुलिस ने मिलकर युवक को फंदे से उतारा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इंद्रा ज्योती नगर टेढ़ी बगिया निवासी अजय जयपुर में मजदूरी करता था। काम बंद होने पर वह 22 नवंबर को अपने घर वापस आया था। परिजनों का आरोप है कि अजय जो भी रुपये कमाता है, घर में कुछ नहीं देता है। बीती शनिवार को वह घर में मीट लेकर आया और रसोई में बनाने लगा। इसके बाद छोटे भाई अतुल ने मना किया और कहा पहले सामान लाओ तब बनाना।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: लड़की के परिजनों ने की मजनू की धुनाई, मौसा के घर शादी के बहाने पहुंचा था प्रेमिका के घर

इसके बाद मामला बढ़ गया और दोनों में मारपीट हो गई। रात 10 बजे अजय कमरे में गया और रस्सी से फंदा बनाकर लटकने लगा। परिजनों ने समझाने की कोशिश की तो वह नहीं माना। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। 

ट्रांस यमुना थाना प्रभारी का बयान
ट्रांस यमुना थाना प्रभारी ने बताया कि कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद पीआरवी और चीता मोबाइल मौके पर पहुंची। गेट तोड़कर मौके से अजय को फांसी के फंदे से उतार लिया गया। परिजनों ने इसका वीडियो भी बनाया जो रविवार को वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें | Banda: लड़के ने कुल्हाड़ी लेकर बांदा पुलिस के कांस्टेबल व होमगार्ड को दौड़ाया, मुश्किल से बचाई जान










संबंधित समाचार