आयकर विभाग ने तमिलनाडु स्थित सहकारी बैंक की चूक का खुलासा किया
आयकर विभाग ने तमिलनाडु स्थित एक सहकारी बैंक की जानबूझकर की गई चूक का पता लगाया है जिसमें सरकारी खजाने को कई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
चेन्नई: आयकर विभाग ने तमिलनाडु स्थित एक सहकारी बैंक की जानबूझकर की गई चूक का पता लगाया है जिसमें सरकारी खजाने को कई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विभाग की खुफिया एवं आपराधिक जांच शाखा के अनुसार वित्तीय संस्थानों, बैंकों और सहकारी बैंकों को वित्तीय लेनदेन विवरण (एसएफटी) के रूप में ग्राहकों के नकद जमा और उन्हें भुगतान किए गए ब्याज की जानकारी विभाग को देनी होती है।
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु के मंत्री से जुड़े परिसरों में आयकर विभाग के छापे
हालांकि, सूत्रों ने कहा कि पुदुकोट्टई जिले में स्थित एक सहकारी बैंक ने पिछले चार वर्षों की जमा राशि के आधार पर ग्राहकों को दिए गए ब्याज का विवरण नहीं भेजा है।
उन्होंने कहा, ''इस मामले में बैंक ने ग्राहकों को दिए गए ब्याज का खुलासा नहीं किया है। हमारी जानकारी में आया है कि इससे हर साल लगभग 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।''
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया