IND vs AUS: 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दी Jasprit Bumrah को चुनौती, कहा- ‘मैं तैयार हूं’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से खेले जाने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से पहले 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोनस्टास ने जसप्रीत बुमराह को चुनौती दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से खेले जाने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इस मैच में जीतने वाली टीम के पास न केवल सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने का मौका होगा, बल्कि डब्ल्यूटीसी चैंपियन के फाइनल की तरफ भी कदम बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया ने कोंस्टास पर जताया विश्वास
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और सिलेक्टर्स ने आखिरी दो टेस्ट के लिए सैम कोंस्टास को जगह दी है। 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोनटास ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम के लिए पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में शतकीय पारी खेली थी। कोनटास के उस प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में गेंद से चमके Jasprit Bumrah, दर्ज किया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
कोंस्टास का खेलना तय
कोनस्टास का बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा है। ऐसे में इस युवा खिलाड़ी का जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज से सामना होगा, यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा। हालांकि, कोनस्टास ने भारतीय गेंदबाज के खिलाफ तैयारी कर ली है और उन्होंने इस मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया है।
बुमराह की गेंदबाजी पर कोनस्टास का बयान
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: ब्रिसबेन टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर
कोनस्टास से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर 19 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "मेरे पास बुमराह के लिए प्लान है, जाहिर तौर पर मैं यहां आप लोगों के सामने नहीं बताऊंगा। मैं वो बल्लेबाज हूं जो गेंदबाजों पर दबाव बनाना पसंद करता हूं। जसप्रीत बुमराह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन वह सभी अच्छे गेंदबाज हैं। मैं शेन वॉटसन को काफी पसंद करता हूं। मैं अटैक कर गेंदबाजों पर दबाव बनाना पसंद करता हूं। शेन वॉटसन खेल के लीजेंड हैं। उम्मीद है कि मैं भी इस सप्ताह वही कर सकूंगा।"
बराबरी पर दोनों टीमें
बता दें कि दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पर्थ में खेला पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीता था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में डे-नाइट खेला दूसरा टेस्ट अपने नाम किया था। वहीं ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा था।