IND vs AUS: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन हेड-स्मिथ का कहर, मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे मुकाबले का दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, जिन्होंने पहली पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ
ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ


गाबा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस मैच में भी ट्रेविस हेड एक बार फिर भारत के लिए बड़ा सिरदर्द बने। हेड ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों की गेंदों पर जबरदस्त शॉट्स खेले, उन्होंने मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ा।

वहीं, पहले दो मैच में फेल हुए स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 33वां शतक जड़ा। स्मिथ अब टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में गेंद से चमके Jasprit Bumrah, दर्ज किया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया टीम

हेड ने इस मुकाबले में 160 गेंदों में 152 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके निकले। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 241 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जिसके चलते ऑस्ट्रलिया टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। क्रीज पर ऐलेक्स कैरी के साथ मिचेल स्टार्क मौजूद हैं। 

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके हैं। जबकि नीतिश रेड्डी और मौहम्मद सिराज की झोली में 1-1 विकेट आया है। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दी Jasprit Bumrah को चुनौती, कहा- ‘मैं तैयार हूं’

हेड-स्मिथ ने बिगाड़ा भारत का खेल 

मैच के पहले सेशन की बात करें तो भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 76 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, मगर इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने ऐसे पैर जमाए की भारत दूसरे सेशन में भी उन्हें आउट नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन में बिना विकेट खोए 130 रन बनाए। इसके बाद आखरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने और ताबड़तोड़ बैटिंग कर 171 रन जोड़े। 










संबंधित समाचार