IND vs AUS: दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, हार का खतरा मंडराया
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर शिकंजा कस लिया है। टीम इंडिया ने बैटिंग में फ्लॉप शो दिखाते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट गंवा दिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया हार की कगार पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में भारत पर 157 रनों की बढ़त बनाई थी। इस बढ़त के जवाब में भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं।
पंत और रेड्डी क्रीज पर मौजूद
टीम इंडिया अब भी 29 रन पीछे है। दूसरे दिन स्टंप्स तक ऋषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड दो-दो विकेट ले चुके हैं, वहीं मिचेल स्टार्क ने भी एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें |
ICC Test Rankings: हैरी ब्रूक ने जो रूट से छीनी बादशाहत, रोहित-विराट को तगड़ा झटका
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
इस मुकाबले में पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया। भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। राहुल महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि जायसवाल 24 रन ही बना सके। वहीं, शुभमन गिल और विराट कोहली ने क्रमशः 28 और 11 रन बनाए।
रोहित का फ्लॉप शो जारी
भारत के 4 विकेट गिर जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर खेलने के लिए उतरे। हालांकि, रोहित क्रीज पर उतरने के बाद से ही संघर्ष करते दिखे, जिन्हें पैट कमिंस ने 6 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। ऐसे में भारत को रोहित के रूप में बड़ा झटका लगा।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन हेड-स्मिथ का कहर, मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
हार की कगार पर टीम इंडिया
टीम इंडिया के अब 5 विकेट शेष है और मैच में तीन दिनों का खेल बाकी है। फिलहाल, भारत की स्थिति को देखते हुए टीम इंडिया 2020 में एडिलेड में मिली करारी हार को दोहराती हुई नजर आ रही है।
बता दें कि इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया 180 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 337 रन बनाए। मेजबान टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेलकर एकबार फिर टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ाने का काम किया।