IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, किये बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
मेलबर्न: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाकी बचे दो मैचो के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। मेजबान टीम के इस स्क्वॉड में नाथन मैक्सविनी और जोश हेजलवुड का नाम शामिल नहीं हैं। जहां मैक्सविनी अपने खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए। वहीं हेजलवुड चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
19 वर्षीय खिलाड़ी को किया शामिल
ऑस्ट्रेलिया टीम में सीन एबॉट की वापसी हुई है। इसके अलावा कंगारू टीम में तीन साल के बाद तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन की भी वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सिलेक्टर्स ने 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोनटास को भी जगह दी है। कोनटास ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम के लिए पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में शतकीय पारी खेली थी। कोनटास के उस प्रदर्शन को नजर में रखते हुए सिलेक्टर्स ने बड़ा फैसला लिया है।
कोनटास के सिलेक्शन पर बोले बेली
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: जानिए कौन हैं 19 साल के Sam Konstas, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने स्क्वॉड में शामिल
आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा,‘‘सैम को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उनकी बल्लेबाजी की शैली अलग है। हमें विश्वास है कि नाथन के पास काबिलियत है और उन्हें भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में औंर मौके मिलेंगे। उन्हें बाहर रखने का फैसला कठिन था।’’
26 दिसंबर से खेला जाएगा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के स्टेडियम में होगा।
सीरीज में 1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: WTC फाइनल में कैसे हो सकती है Team India की एंट्री? जानें पूरा समीकरण
बता दें कि दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पर्थ में खेला पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीता था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में डे-नाइट खेला दूसरा टेस्ट अपने नाम किया था। वहीं ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, जोस इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनटास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क , ब्यू वेबस्टर